गुरुवार, 8 मई 2014

दिनांक 08 /05/2014 को चुनाव की लीला

भाजपा का धरना खत्म, अब रोहनियां की सभा के बाद मोदी

करेंगे रोड शो

वाराणसी। लोकसभा के आखिरी चरण के चुनाव को लेकर गहमागहमी के बीच जिला प्रशासन द्वारा बेनियाबाग में नरेंद्र मोदी को बृहस्पतिवार को रैली की अनुमति न दिए जाने के विरोध में भाजपा ने चुनाव आयोग के खिलाफ वाराणसी में चल रहा धरना खत्म हो गया है। अब रोहनियां में रैली करने के बाद 4.30 बजे मोदी रोड शो करेंगे।
भाजपा ने वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव पर आरोप लगाया है कि वे सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहें हैं, उन्हें तत्काल यहां के ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उधर, आज उस समय हंगामा हो गया जब टीएमसी के समर्थकों ने नरेंद्र मोदी के पोस्टरों को फाड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हुई। पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया। घटना लंका की है।
12 मई को होने वाले आखिरी चरण के मतदान से पहले बेनियाबाग में मोदी की रैली को मंजूरी न दिए जाने से नाराज भाजपा ने रिटर्निग अफसर (जिलाधिकारी) प्रांजल यादव को हटाने की मांग करते हुए भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया के नेतृत्व में बीएचयू गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस प्रदर्शन में अरुण जेटली, अनंत कुमार, अमित शाह, लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी भाग ले रहे हैं। बीएचयू के लंका चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा जुट गए हैं और प्रशासन और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, दिल्ली में भी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा ने नरेंद्र मोदी के लिए पांच सभा व कार्यक्रमों की जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। लेकिन काफी टालमटोल के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए रिटर्निग अफसर प्रांजल यादव ने बेनियाबाग को छोड़कर चार अन्य कार्यक्रमों की अनुमति दे दी, जिसमें बुद्धिजीवियों के साथ बैठक व गंगा आरती कार्यक्रम में शरीक होने की अनुमति भी शामिल थी। लेकिन बेनियाबाग में सभा पर अड़ी भाजपा ने चार प्रस्तावित कार्यक्रमों को रद कर दिया।
भाजपा नेता अरुण जेटली ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पांच अप्रैल को ही पार्टी ने मोदी के इन कार्यक्रमों की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया था, लेकिन जिलाधिकारी भाजपा के आवेदन पर कुंडली मारकर बैठे रहे। बाद में जब बवाल बढ़ा, तो देर रात जिलाधिकारी ने बेनियाबाग की रैली को छोड़कर बाकी कार्यक्रमों को हरी झंडी दे दी। लेकिन भाजपा के मुताबिक तब तक उसके पास इतना वक्त नहीं बचा कि वो इन कार्यक्रमों को आयोजित कर सके। लिहाजा पार्टी ने खुद अपने स्तर पर मोदी के तमाम कार्यक्रमों को रद्द कर दिया।











निर्मला सीतारमण, भाजपा प्रवक्ता

यदि आप मुझे वे शब्द उधार लेने की अनुमति दें जिन पर कांग्रेस का अपने लिए ट्रेडमार्क है, तो आज आप (राहुल गांधी) असत्य के सौदागर बन गए हैं। [नई दिल्ली, 7 मई]